- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या,...
पन्ना: देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत खमतरा गांव में रविवार को दोपहर को देवर ने अपने बङे भाई की पत्नी को मामूली बात पर आवेशित होकर कुल्हाङी से गला काट कर हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुदामा सेन ने थाना शाहनगर पहँुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई की हम लोग तीन भाई है और तीनों का हिस्साबांट हो गया था। बङा भाई झम्मु सेन कटनी में रहता है और छोटा भाई खमतरा में रहते है। हम लोग रविवार को चुनावी माहौल के नतीजे देखने गांव में गए थे तभी दोपहर 12:30 बजे गांव की तरफ से जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी जब देखा तो मेरे ही घर में मेरे सगे भाई ने अपनी भाभी अर्थात मेरी पत्नी मिथिला बाई सेन उम्र 50 वर्ष की गर्दन में कुल्हाङी से प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया और घटना स्थल से भाग गया जब मैंने घर जाकर परिजनों से जानकारी ली तो पता चला की घर के पीछे मेरे हिस्से की जमीन पर पपीता का पेङ लगा हुआ था।
जिस पर मेरा भाई का कोई हिस्सा नहीं था पर वह अपनी बाङी से मेरी बारी में पपीता के पेङ को कुल्हाङी से काट रहा था तो मेरी पत्नी ने कहा की जब तुम्हारे हिस्से मे पपीते का पेङ नहीं लगा तो क्यों काटते हो तो भाई ने आक्रोशित होकर गाली-गलौंज करते हुये सीधे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब तक मेरी पत्नी अपने आप को संभालती तब तक कुल्हाङी का अगला हिस्सा गर्दन को चीरते हुये दूर जा गिरा। जिससे खून निकले लगा और मिथिला बाई जमीन पर गिर गई और मृत हो गई। वहीं आरोपी विष्णुु सेन कुल्हाङी फेंककर घटना स्थल से फरार हो गया। मामले की जानकारी लगते ही शाहनगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा बोरी चौकी प्रभारी पवन प्रजापति एवं एसआई भैयामन सिंह हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहँुचे जहा परिजनों में महिलाओं, पुरुषों एवं वृद्धों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जहां शाहनगर बीएमओ ङॉक्टर द्वारा पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इनका कहना है
मामूली घरेलु विवाद था पपीते के पेङ का जिससे देवर ने भाभी पर कुल्हाङी से हमला किया जिससे भाभी की मौत हो गयी है। आरोपी देवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा कुल्हाङी एवं खून से लथपथ कपङे जप्त कर लिये गये हैं।
घनश्याम मिश्रा थाना
प्रभारी शाहनगर
Created On :   4 Dec 2023 11:55 AM IST