मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत आज लगने वाले शिविर

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत आज लगने वाले शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत गुरूवार 25 मई को जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत कोहनी, गौरा, देवरी, बख्तरी, रनवाहा, बराछ, कटहरी बिलहटा और गहदरा में जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत झांझर, बछौन, कल्दा, मोहलीधरमपुरा, घुटेही, भितरीमुटमुरू, कढना और हरदुआ व्यारमा में जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत बंधौरा, धरवारा, छिजौरा, पटनातमोली, कुलगवां मडैयन, नयागांव, सलेहा, गंज, नचने और भटिया में जनपद पंचायत अजयगढ की ग्राम पंचायत जिगनी चंदौरा, रामनई, देवगांव और बरौली में तथा जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत आमा, देवरी, नुनागर, धौवापुरा, देवरा, ताला, श्यामगिरि, महगवांबारहों और पौढीकला में शिविर लगाया जाएगा।

इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत नगरपालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक 27 एवं 28 का शिविर श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर जनकपुर में नगर परिषद अजयगढ के वार्ड क्रमांक 13, 14 एवं 15 का शिविर पानी की टंकी प्रांगण वार्ड क्रमांक 12 में नगर परिषद गुनौर के वार्ड क्रमांक 5 का शिविर प्राथमिक शाला छिगम्मा वार्ड क्रमांक 15 में नगर परिषद ककरहटी के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 का शिविर रमपत चौधरी के घर के पास नगर परिषद पवई के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 का शिविर डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में नगर परिषद अमानगंज के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 का शिविर राघव मंदिर के पास तथा नगर परिषद देवेन्द्रनगर के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 का शिविर पानी की टंकी के पास वार्ड क्रमांक 13 में लगाया जाएगा।

Created On :   25 May 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story