पन्ना: सार्वजनिक स्थल में शराब पीते पाए गए आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज

सार्वजनिक स्थल में शराब पीते पाए गए आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज
  • मंडला थाना पुलिस द्वारा मडला-पन्ना रोड के किनारे
  • सार्वजनिक स्थल में शराब पीते पाए गए आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मडला थाना पुलिस द्वारा मडला-पन्ना रोड के किनारे सार्वजनिक स्थल मेंं शराब पीते पाए गए एक व्यक्ति की को पकडकर कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है। थाना पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण की जानकारी के अनुसार सूचना पर थाने की पुलिस मडला स्थित एक रिसार्ट के पास जाकर देखा तो व्यक्ति रोड के किनारे शराब पी रहा था जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी पकडकर उसके कब्जे से नमकीन,पानी के पैकेट डिस्पोजल गिलास तथा क्वार्टर में भरी आधी शराब को जप्त किया गया तथा आरोपी श्यामलाल आदिवासी पिता दीना आदिवासी उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम मडला के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३६बी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -अवैध शराब पकडने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर हमला, जप्ती पत्रक छीनकर फाडा,आरक्षक के साथ की मारपीट, वाहनो पर की पत्थर बाजी

Created On :   16 April 2024 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story