- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
पन्ना: कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सोमवार को टीएल की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में निर्धारित समयावधि में आवश्यक कार्यवाही की जाए। गत अगस्त माह की रैंकिंग में डी ग्रेड वाले विभाग प्रकरणों की समीक्षा कर अतिशीघ्र त्वरित निराकरण और शिकायतों का प्रत्येक स्तर पर अनिवार्य रूप से अटेंड कर गुणवत्ता के साथ निराकरण भी सुनिश्चित करें। बजट अथवा नीतिगत समस्या के कारण विलंब की स्थिति में मुख्यालय अथवा शासन स्तर पर पत्राचार के साथ जरूरी समन्वय भी करें। 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों के मामलों में जिम्मेदारी के साथ शिकायत निराकृत करने और हितग्राही के योजनाओं या सुविधाओं के लिए पात्र होने पर तुरंत लाभांवित करने के लिए कहा।
उन्होंने राशन परिवहन एवं वितरण व फसल उपार्जन के संबंध में किसान पंजीयन की जानकारी लेकर खाद्य विभाग के अधिकारी को मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही पात्र हितग्राही के संबल कार्ड तुरंत बनवाने और पात्रता संबंधी शिकायतों का विश्लेषण करने के लिए निर्देशित किया। जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं समग्र आईडी से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम को सतत् मॉनीटरिंग और एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी की टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीएल बैठक में उपस्थित अधिकारियों सहित वर्चुअल शामिल हुए एसडीएम, तहसीलदार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों को भी सीएम हेल्पलाइन, टीएल एवं जनसुनवाई पत्रों पर निर्धारित समयावधि में शिकायतों का निराकरण और रिव्यू के लिए निर्देशित किया।
समय पर मिलें लोक सेवा गारंटी की सेवाएं
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नागरिकों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं का समय सीमा में लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर संबंधित विभाग के अधिकारी पर अधिनियम के तहत जुर्माना अधिरोपित करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में हैण्डपम्प, ट्रांसफारमर, जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी लेकर समीक्षा भी की गई। उन्होंने आगामी दिवस में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उच्च न्यायालय में लंबित मामलों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति और जवाबदावा प्रस्तुत करने तथा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अवमानना प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। इस दौरान लाडली बहना आवास योजना, गैस सब्सिडी स्कीम, पन्ना जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं में आगामी 10 दिवसों में अपेक्षित प्रगति लाएं। कलेक्टर ने कहा कि विगत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें सभी विभागों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी विधानसभा चुनाव के लिए सौंपे गए विभिन्न दायित्वों का गंभीरतापूर्वक एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी परिस्थिति में बगैर अनुमति के मुख्यालय न छोडे। बैठक में अधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। की चेन एवं स्टीकर का वितरण भी किया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप संघ प्रिय द्वारा जिला कलेक्टर को की चेन एवं स्टीकर भेंट किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र एवं अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   26 Sept 2023 6:11 PM IST