- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई...
पन्ना: कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना
तीनों विधानसभाओं के लिए मतगणना का कार्य आज पन्ना जिला मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना के लिए आज सुबह ७ बजे विधानसभावार स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईव्हीएम मशीनों को निकाला गया तथा विधानसभावार गणना कक्षों में लगाई गई १४-१४ टेबिलों में मशीनों को रखा गया। गणना के लिए मतगणना कर्मियों की टेबिलों के लिए रेण्डमाइजेशन के लिए चयन किया गया। ईव्हीएम मशीनों के साथ ही डाक मतपत्रों को भी स्ट्रंाग रूम से निकालकर लाया गया। डाक मतों की गणना के कार्य के लिए कार्यवाही सुबह ८ बजे से शुरू हुई। वहीं साढे ८ बजे से मतगणना कक्षों में ईव्हीएम मशीनों की चक्रवार गणना की प्रक्रिया शुरू हुई।
पवई विधानसभा क्षेत्र में शुरूआत से ही भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी की बढत मिलने शुरू हो गई थी वहीं गुनौर विधानसभा क्षेत्र को लेकर प्रत्येक चक्रों में करीबी की स्थिति अंत तक देखने मिलीं। जबकि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह की प्रारंभिक दो चक्रों में बढत रही। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय करीब दस चक्र तक अपनी बढत बनाने में कामयाब नजर आए और दस चक्रों के बाद कांग्रेस की जो मामूली बढत थी वह स्थिर हो गई और शेष चक्रों में भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह लगातार बढत बनाए रहे और भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की। मतगणना के लिए पूरे पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। पासधारी व्यक्तियों को भी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया गया। पूर्व के चुनाव में कव्हरेज के लिए मीडिया सेंटर अंदर बनाया जाता था परंतु इस बार मीडिया सेंटर परिसर क्षेत्र में बनाया गया जिससे मीडियाकर्मियों को चुनाव से संबधित जानकारियों को त्वरित रूप से हांसिल करने में काफी असुविधा का सामना करना पडा।
मतदान केन्द्र के बाहर वाहनों की लगीं कतारें
मतगणना के चलते जहां आज कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे वहीं मतगणना के नतीजों को जानने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ ही जनमानस में उत्साह देखने मिला। मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ ही गणना एजेन्टों, पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि पालीटेक्निक कालेज के ग्राउण्ड से लेकर अस्पताल तिराहा और ब्लाक तिराहा रोड पुराने उद्योग विभाग के मोहल्ले में भी वाहनों की कतार लगी रही। नतीजों को जानने के लिए मतगणना शुरू होने के साथ ही भारी भीड पूरे समय तक जमीं रही और समर्थकों में परिणामों के आने के साथ ही उत्साह बढता चलता जायेगा। कांग्रेस खेमा जहां परिणामों को लेकर निराश था वहीं भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जीत के जश्न में सरोबार हो गए।
Created On :   4 Dec 2023 11:37 AM IST