- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषि महाविद्यालय के छात्रों के लिए...
पन्ना: कृषि महाविद्यालय के छात्रों के लिए तैयार किया गया क्राप कैफेटेरिया
- कृषि महाविद्यालय के छात्रों के लिए तैयार किया गया क्राप कैफेटेरिया
- गेस्ट फैकल्टी के लिए हुए दस लोग चयनित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पिछले वर्ष फरवरी २०२३ में जिले के लिए स्वीकृत हुआ कृषि महाविद्यालय अभी पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के लक्ष्मीपुर ग्राम में संचालित हो रहा है। कृषि महाविद्यालय में कैबिनेट के द्वारा ८३ पद स्वीकृत किए गए थे जो टीचिंग, नॉन टीचिंग और आउटसोर्स से भरी जायेगीं। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव ने बतलाया कि महाविद्यालय के लिए दस लोगों के लिए गेस्ट फैकल्टी के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो जो जल्द ही ज्वाईनिंग देंगे। इस समय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में ५८ व द्वितीय वर्ष में ४९ छात्र-छात्रायें हैं। डॉ. यादव के द्वारा परिसर में महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए क्राप कैफेटेरिया तैयार किया गया। इसमें रबी सीजन में होने वाली फसलों गेहूं, चना, मसूर के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं हार्टिकल्चर क्रॉप भी तैयार करवाया गया है जिसमें टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी, मैथी, चुंकदर आदि की तैयार की गई फसलों के बारे में जानकारी दी जा रही है। डॉ. यादव बतलाते हैं कि संसाधन न होने के बाद भी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे मनोयोग से इन दोनों क्रॉप कैफेटेरिया को तैयार किया गया है।
यह भी पढ़े -विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों के संबध में हुई चर्चा
Created On :   10 Feb 2024 5:03 PM IST