पन्ना: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों के संबध में हुई चर्चा

विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों के संबध में हुई चर्चा
  • विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों के संबध में हुई चर्चा
  • मातारानी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए किया सहयोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक आज ९ फरवरी शुक्रवार को विद्युत मण्डल कालोनी स्थित देवी मां के मंदिर में आयोजित की गई जिसमें पेंशनर्स साथियों की समस्याओं के निराकरण एवं ४६ प्रतिशत डीआरसी की मांग चिकित्सा बीमा, ट्रेजरी से पेंशन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ के सचिव एस.पी. जडिया द्वारा बतलाया गया कि लगभग ३५ पेंशनर्स साथी बैठक में उपस्थित हुए। इस अवसर पर यहां के मातारानी मंदिर के जीर्णोद्धार सभी पेंशनर्स साथियों द्वारा अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान की गई। सामूहिक भोज के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री शरद कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी गणेश सिंह, व्ही.के. मिश्रा, डी.के. अग्रवाल, एस.एन. श्रीवास्तव, के.के. जैन, एस.आर. गोस्वामी, लल्लू लाल साहू, सपन दास, अशोक कुमार खरे, किशोर कुमार कुशवाहा, पुन्नू मिस्त्री, कासिम खान, गंगा प्रसाद व्यास, वी.पी. सिंह, रवि सरकार, मुन्नी साहू, चन्ना रजक, रामअवतार उपाध्याय, रतन कुशवाहा, जीवनलाल, जी.एन. भाले व गणमान्य जन संतोष मिश्रा, प्रमोद पाठक, ए.बी. प्यासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु बरामद

Created On :   10 Feb 2024 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story