पशु तस्कारी: अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु बरामद

अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु बरामद
  • अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु बरामद
  • सलेहा थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, पिकअप को पुलिस ने किया जप्त

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। अवैध रूप से पशुओं की तस्कारी से मामले सामने आ रहे है सलेहा थाना पुलिस द्वारा ८-९ फरवरी की रात्रि को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटिया से पिकअप वाहन से भैंस वंशीय पशुओं का लोड कर परिवहन होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन भैंस वंशीय पशुओ में जिसमें ०५ नग भेैसें तथा एक पड़ा शामिल है को पिकअप वाहन से बरामद किए जाने की कार्यवाही की गई साथ ही साथ पिकअप वाहन क्रमंाक एमी-३५-जीए-११६९ को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई पुलिस कार्यवाही के दौरान पिकअप का चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सलेहा सरिता तिवारी के निर्देश पर दो टीम बनाई गई थी जिसमें से एक टीम शासकीय वाहन से कपरी मोड से कटन रोड में चेकिंग हेतु रवाना हुई वहीं दूसरी टीम प्राइवेट वाहन से कठवरिया माल्हन डूडा रोड हेतु रवाना हुई। सूचना की तस्दीक के दौरान भटिया गांव से पिकअप वाहन का चालक वाहन को चलाते हुए बडी तेजी से चला करके भागा जिसकी पहली टीम के द्वारा पिकअप वाहन का पीछा किया रात्रि होने से पिकअप वाहन के चालक को पिकअप वाहन को रोकने का ईशारा साईड लाईट इण्डीकेटर दिया जो नही रूका चालक पुलिस वाहन को देख कर बडी तेजी से नागौद रोड तरफ लेकर भागने लगा पिकअप वाहन का पीछा किया जो पिकअप वाहन का चालक कपरी मोड से पिकअप वाहन को चला कर पुलिस वाहन के आगे आंगे बडी तेजी से भागा।

यह भी पढ़े -पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारण्टी, अवैध कट्टा कारतूस सहित जप्त

जिसकी सूचना दूसरी टीम को दिया जो कठवरिया गाँव से वाहन को पकडने के घेरने वा नाकाबंदी हेतु बताया बाद पिकअप वाहन का पीछा करते हुए पिकअप वाहन का चालक ग्राम मडैयन-कटन रोड में अपने पिकअप वाहन को छोडकर भाग गया जो पिकअप रोड के नीचे खेत जहां फलिया की फसल बोई थी नीचे को घुस गई बाद में दूसरी टीम भी मौके पर ग्राम मडैयन कटन रोड में आ गई जिसकी मदद से चालक की तलाश किया जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जो नहीं मिला। पिकअप वाहन का गेट खोलकर पुलिस ने जांच की तो उसके अंदर भैंस कू्ररता एवं निर्दयता पूर्वक उनका मुंह व पैर रस्सी से बधे ठंूस-ठूंस कर भरे थे।पशुओं के खाना पानी की कोई व्यवस्था नही थी हमराह साक्षियों एवं स्टाफ की मदद से पशुओ के मुंंह व पैर खोलकर नीचे उतरवा कर गणना की गई तो भिन्न-भिन्न उम्र हुलिया के कुल 05 नग भैसे एक नग पडा थी। जिन्हें बरामद करते हुए पुलिस द्वारा जुग्गू उर्फ प्रदीप सिंह यादव पिता बालकराम यादव उम्र ३२ वर्ष निवासी गिरवारा थाना देवेन्द्रनगर को दूरभाष से सम्पर्क कर मौके पर बुलाते हुए सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन को मौके से जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई तथा पिकअप के अज्ञात आरोपी चालक के विरूद्ध पशु कूू्ररूता निवारण अधिनियम तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना जारी है।

यह भी पढ़े -जिले के १६६४ शासकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ एफएलएन मेला

Created On :   10 Feb 2024 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story