- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारण्टी, अवैध...
पन्ना: पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारण्टी, अवैध कट्टा कारतूस सहित जप्त
- पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारण्टी
- अवैध कट्टा कारतूस सहित जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा एक स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास तलाशी में अवैध कट्टा कारतूस सहित पाए जाने पर कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थाई वारण्टी शहीदुल शाह पिता रज्जाक शाह नट उम्र ४० वर्ष निवासी गढी मोहल्ला जिला दमोह हाल नोयटा जिला दमोह को दस्याब करने के लिए कोतवाली पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई थी। वारण्टी के संबंध में दिनांक ०८ फरवरी को पुलिस को जानकारी मिली कि वह जमानत कराने के लिए पन्ना आया हुआ है और आविद नट पन्ना के घर देखा गया है जिस पर पुलिस टीम द्वारा आविद नट के घर वारण्टी की तलाश की गई तो आविद नट द्वारा उसके अदालत की ओर जाने की बात कही गई
तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारण्टी शहीदुल शाह बाईपास रोड के पास प्राणनाथ चौपरा के समीप बरगद के पेड़ के नीचे बैठा हुआ है जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकडे जाने की तैयारी की गई और मुखबिर बताए स्थल चौपरा के बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी वारण्टी शहिदुल ने छिपकर भागने लगा जिसकी घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम द्वारा उसे पकडने में सफलता प्राप्त की। पुलिस द्वारा पकडे गए वारण्टी की साक्षियो के समक्ष तलाशी ली गई। तो बांयी तरफ पेन्ट बेल्ट के पास १२ बोर का देशी कट्टा खोसे था जिसे खोलकर देखा तो उसमें १२ बोर का जिन्दा कारतूस लोड पाया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए वारण्टी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५/२७ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा वारण्टी को न्यायालय से जारी स्थाई वारण्टो व आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े -जिले के १६६४ शासकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ एफएलएन मेला
Created On :   10 Feb 2024 4:52 PM IST