शिक्षा: जिले के १६६४ शासकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ एफएलएन मेला

जिले के १६६४ शासकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ एफएलएन मेला
  • जिले के १६६४ शासकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ एफएलएन मेला
  • एफएलएन दक्षता आंकलन के लिए आयोजित मेले में बच्चो के साथ उत्साह पूर्वक शामिल हुए अभिभावक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बच्चो की दक्षता आंकलन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार आज जिले के सभी १६६४ प्राथमिक विद्यालयों में मिशन अंकुर कार्यक्रम के तहत एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। एफएलएन मेले में बच्चो एवं पालको ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। विद्यालय के शिक्षक द्वारा बच्चो के पालको को एफएलएन रिपोर्ट कार्ड से अवगत कराया गया मेले की शुरूआत में छात्रो का पंजीयन कराके उन्हें शरीरिक विकास,बौद्धिक विकास,भाषा कौशल,गणितीय विकास एवं बच्चो का कोना की विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों के कौशल का परीक्षण किया गया। आयोजित मेले की निगरानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना अजय कुमार गुप्ता,डाईट प्राचार्य रवि खरे,सहायक परियोजना समन्वयक सतेन्द्र प्रताप सिंह,गोविन्द तिवारी,बालमुकंद तिवारी, निपुण प्रोफेशनल सरस्वती व महेन्द्र तिवारी द्वारा की गई।

यह भी पढ़े -हाई स्कूल बोर्ड संस्कृत के पेपर में शामिल हुए १३५७९ परीक्षार्थी

अधिकारियों और निगरानी टीम द्वारा एफएलएन मेला का विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान अभिभावको की उपस्थिति में उन्होने बच्चो द्वारा की गई एफएलएन गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया। जिला स्तर पर एफएलएन मेले के संबध में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत विकास खण्डश्रोत समन्वयको, बीएसी,जनशिक्षको को प्रशिक्षित किया गया था जिन्होने विद्यालय में पहुंचकर एफएलएन मेलो की निगरानी की। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित डीपीसी अजय गुप्ता एफएलएन मेले का अवलोकन करने के लिए विद्यालय में स्वयं पहुंचे ।

यह भी पढ़े -मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में कुल 7 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता

Created On :   10 Feb 2024 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story