पन्ना: मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में कुल 7 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में कुल 7 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता
  • मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन
  • जिले में कुल 7 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इस संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से गत गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को आयोग के कार्यक्रम की गतिविधि अंतर्गत की गई कार्यवाहियों के बारे में अवगत कराया। साथ ही राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के प्रश्नों का समाधान भी किया। बताया गया कि जिले में कुल दर्ज मतदाताओं की संख्या अब 7 लाख 70 हजार 416 है जबकि विगत 6 जनवरी को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दरम्यान कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 64 हजार 952 थी। 8 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में 4 लाख 7 हजार 461 पुरूष मतदाता, 3 लाख 62 हजार 951 महिला मतदाता और 4 अन्य मतदाता हैं।

यह भी पढ़े -शासकीय प्राथमिक शाला हिनौता में हुआ एफएलएन मेले का आयोजन

इसमें 18-19 आयु वर्ग के 19 हजार 304 मतदाता भी दर्ज हुए हैं। पवई विधानसभा में 2 लाख 84 हजार 22, गुनौर विधानसभा में 2 लाख 34 हजार 136 और पन्ना विधानसभा में 2 लाख 52 हजार 258 मतदाता हैं। पवई विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 348, गुनौर में 1 लाख 10 हजार 223 और पन्ना विधानसभा में 1 लाख 18 हजार 380 है। पन्ना विधानसभा में 4 अन्य मतदाता भी दर्ज हैं। मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 901 है। बैठक के अवसर पर गत 29 जनवरी से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत शुरू किए गए ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी के बारे में भी अवगत कराया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र सहित संयुक्त कलेक्टर के.एस. गौतम एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े -आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय कटौती की कार्यवाही पूर्णता अनुचित: प्रिया द्विवेदी

Created On :   10 Feb 2024 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story