- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राम कथा के आयोजन की तैयारी जोरों पर
Panna News: राम कथा के आयोजन की तैयारी जोरों पर

Panna News: सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत कुंलगवां मडैय़न में स्थित श्री रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ में पूज्यनीय संत मुरारी बापू की एक दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। जिसकी तैयारी को लेकर मंदिर परिसर के नीचे श्रीराम कथा स्थल पर भव्य पंडाल एवं मंच का निर्माण किया जा रहा है साथ ही मंदिर परिसर के पीछे वाले भाग पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने एवं भोजन प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। गोडऩे नदी के किनारे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। पूरा पंडाल वाटर पूफ्र बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े -दीपावली पर ग्रीन पटाखों के उपयोग संबंधी दिशा निर्देश जारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी नागरिकों से पालन सुनिश्चित करने की अपील
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय जन मानस में उत्साह का माहौल बना हुआ है। संत मुरारी बापू जी द्वारा यह कथा भगवान श्रीराम वनवास के पथ प्रमुख स्थानों में आयोजित हो रही है। श्री राम यात्रा का आयोजन 26 अक्टूबर 2025 को सलेहा के समीपस्थ रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर ०2 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा। राम कथा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
Created On :   22 Oct 2025 11:57 AM IST












