Panna News: सर्वाधिक कोर्स पूर्ण करने वाले लोकसेवक होंगे पुरस्कृत

सर्वाधिक कोर्स पूर्ण करने वाले लोकसेवक होंगे पुरस्कृत

Panna News: शासन के निर्देशानुसार अधिकारी-कर्मचारियों के दक्षता संवर्धन के उद्देश्य से आइगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण आरंभ किया गया है। सभी नियमित एवं संविदा शासकीय सेवकों को यह कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य है। सर्वाधिक आइगॉट कोर्स पूर्ण करने वाले लोकसेवकों को पुरस्कृत किया जाएगा। आगामी नवम्बर माह में नेशनल लर्निंग वीक भी प्रस्तावित है। इस संबंध में जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से अपेक्षा की गई है कि विभाग अंतर्गत जिन शासकीय सेवकों की ई-मेल आईडी नहीं है, उनके आईडी और रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही सुनिश्चित कर अविलंब वांछित जानकारी भिजवाएं। कोर्स पूर्ण करने के लिए पत्र जारी कर निर्देशित किया जाए तथा विभाग अथवा कार्यालय स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर ई-दक्ष केन्द्र पन्ना को सूचित करें। समस्त विभाग प्रमुखों को प्रति सप्ताह कोर्स पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी की प्रत्येक टीएल बैठक में समीक्षा भी होगी।

Created On :   22 Oct 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story