पन्ना: हाई स्कूल बोर्ड संस्कृत के पेपर में शामिल हुए १३५७९ परीक्षार्थी

हाई स्कूल बोर्ड संस्कृत के पेपर में शामिल हुए १३५७९ परीक्षार्थी
  • हाई स्कूल बोर्ड संस्कृत के पेपर में शामिल हुए १३५७९ परीक्षार्थी
  • जिला निरीक्षण दल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा १०वीं एवं १२वीं की परीक्षायें शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रही है। आज दिनांक ०९ फरवरी को बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा डेट सीट के अनुक्रम मेें हाई स्कूल कक्षा १०वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। संस्कृत के पेपर में दर्ज कुल १३८४२ परीक्षार्थियों में से १३५७९ शामिल हुए वहीं २६३ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि नियमित १३४८५ परीक्षार्थियों में से १३२६७ उपस्थित तथा २१८ अनुपस्थित रहे। जबकि स्वाध्यायी दर्ज ३५७ परीक्षार्थियों में से ३१२ उपस्थित तथा ४५ अनुपस्थित रहे। संस्कृत विषय की परीक्षा ४८ परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ।

यह भी पढ़े -मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में कुल 7 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता

जिला निरीक्षण दल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

आज की परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा के नेतृत्व में जिला निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों जिनमें ककरहटी, गुनौर, महेवा व पवई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संचालित होते पाई गई। कलेक्टर पन्ना एवं मंडल परीक्षा के नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय के निर्देशानुसार अब तक की परीक्षा व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो रही है। मंडल परीक्षा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया। बालिकाओं से फीड बैक लेते हुए परीक्षा के लिए पढ़ाई के संबंध में उनसे आवश्यक बातें और उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़े -उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जीतेन्द्र यादव व सलीम खान हुए सम्मानित

Created On :   10 Feb 2024 9:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story