पुलिस साइबर सेल की कार्यवाही से दो को खाते में वापिस मिली उनकी राशि

पुलिस साइबर सेल की कार्यवाही से दो को खाते में वापिस मिली उनकी राशि

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ऑनलाइन धोखाधडी के चलते अपनी रकम गवां देने वाले लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित थाना, चौकियों में इसको लेकर कार्यवाही की उम्मीद के साथ शिकायतें की जाती है। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देश पर साइबर सेल की टीम प्रकरणों की जांच कर धोखाधडी का शिकार हुए लोगों को राहत मिले इसके लिए आवश्यक जानकारियों के साथ प्रकरण अनुसार कार्यवाही करती है। इसी क्रम में एक सप्ताह में दो अलग-अलग आवेदकों की शिकायतों पर साइबर सेल की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही कर एक आवेदक के खाते में से ०२ लाख रूपए तथा एक आवेदक के खाते ५० हजार रूपए की रकम जो कि आनलाइन फ्रॉड से उनके खातो से चली गई थी वापिस किए जाने की कार्यवाही की गई।

इस संबध में बताया गया कि पन्ना पुलिस द्वारा फ्रॉड के मामलों में कार्यवाही करते हुए 02 अलग-अलग आवेदको के खातो में 02 लाख 52 हजार रूपये की राशि कराई गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आवेदक हल्के प्रजापति पिता बन्दी प्रसाद प्रजापति सिंहासर थाना गुनौर द्वारा बैंक खाता से 52 हजार रूपये की राशि आहरित होने के संबंध एवं आवेदक विनय कुमार आर्य निवासी मेहुती थाना पवई द्वारा बैंक खाता से 02 लाख रूपये कट जाने की शिकायत की गई थी। सायबर सेल टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये संबंधित मर्चेन्ट एवं बैंक के माध्यम से जानकारी एकत्रित करके आवेदकों के साथ हुई धोखाधड़ी में आहरित की गई। सम्पूर्ण राशि आवेदकों के बैंक खातो में वापिस कराई गयी।आवेदको के बैंक खातों से फर्जी तरीके से आहरित राशि को आवेदको के बैंक खातों में वापिस कराने में पुलिस सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Created On :   7 Aug 2023 5:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story