सर्पदंश से अधेड की मौत

सर्पदंश से अधेड की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाना अंतर्गत मुडवारी ग्राम में सर्पदंश से मुन्ना लाल रैकवार पिता कृपाल रैकवार उम्र 55 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भतीजे मैयादीन रैकवार पिता गंगाराम रैकवार उम्र 25 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया की पवई जनपद अंतर्गत खरमोरा ग्राम में मेरे पिताजी गंगाराम रैकवार उम्र 58 वर्ष और चाचा मुन्ना रैकवार तालाब पंचायत द्वारा किराए पर लेकर रोजी रोटी के वास्ते सिंघाडा के बीज लगाने गए हुए थे और तीन-चार दिन से वही थे रात्रि में दोनों भाई तालाब की मेढ पर सोए हुए थे सुबह 4:00 बजे के करीब छोटे भाई मुन्ना रैकवार को जहरीले कीडे ने काट लिया जिसके मृतक ने बडे भाई को जगाया जहां बडे भाई गंगाराम ने अपने छोटे भाई मुन्ना की हालत को बिगडता देख ग्रामवासियों को अवगत कराया। जिसके बाद खरमोरा ग्राम के ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय कटनी ले जाया गया जिसकी दोपहर 12:00 बजे के करीब कटनी जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी क्षेत्र में मातम का माहौल व्याप्त हो गया।

Created On :   13 Aug 2023 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story