सुडौर में विद्युत ट्रासफारमर दे रहा हादसों को आमंत्रण

सुडौर में विद्युत ट्रासफारमर दे रहा हादसों को आमंत्रण

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर क्षेत्र के सुङौर में लगे ट्रान्सफारमर से लोग विद्युत चोरी कर रहे हैं। यह कारनामा विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही हो रहा है। सुङौर में तालाब के किनारे लगा ट्रांसफारमर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खुले ट्रांसफारमर से करंट लगने की संभावना बनी रहती है। साथ ही इसी ट्रांसफारमर से निजी घरों में लाइनमैन ने कनेक्शन दे रखा है जिसकी जानकारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को नहीं है। इस प्रकार से ट्रांसफारमर के खुले होने से भविष्य में किसी हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। सुङौर निवासी श्रीमति आशा बाई पति साधुराम ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के कर्मचारियों से की पर कोई सुनने वाला ही नहीं हैं। ट्रासफारमर से कई लोगों ने विद्युत कनेक्शन भी ले रखा है।

शाहनगर बङा क्षेत्र है यहां के कनिष्ट यंत्री सभी जगह नहीं जा पाते अब ये जिम्मेदारी लाईनमैन की है वह इस प्रकार की समस्याओं को देखे। आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है जिसकी जांच की जायेगी।

संजीव कुमार सोनी

कार्यपालन अभियंता, पवई ङिवीजन

Created On :   28 July 2023 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story