- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चुनावी रंजिश को लेकर परिवार के साथ...
पन्ना: चुनावी रंजिश को लेकर परिवार के साथ मारपीट, पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। निर्वाचन की मतगणना आने के बाद राजनैतिक दलों के समर्थकों में विवाद सामने आने लगे हैं ऐसा ही एक मामला सिमरिया थाना अंतर्गत ग्राम उमरी का सामने आया है। जिसमें फरियादी रनपाल सिंह पिता विश्राम सिंह उम्र ३० वर्ष ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने की वजह से गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा मेरे साथ मारपीट कर मेरी गाडी तोड दी गई थी। मेरे द्वारा सिमरिया थाना में शिकायत की गई जिस पर आरोपियों के द्वारा गाडी का सुधार करवाने का अश्वासन दिया गया था लेकिन बाद में कोई सुधार नहीं करवाया गया। मेरे द्वारा जब आरोपियों से गाडी सुधरवाने की बात कही गई तो दिनांक ३० नवम्बर २०२३ की रात्रि लगभग १०:३० बजे कल्लन सिेंह पिता लल्लू सिंह उम्र ४५ वर्ष, चरण सिंह पिता लल्लू सिंह उम्र ४० वर्ष, गणेश सिंह पिता लल्लू तिसंह उम्र ३८ वर्ष, बट्टु राजा पिता कल्लन सिंह उम्र २५ वर्ष एवं छोटू राजा पिता कल्लन सिंह उम्र २३ वर्ष सभी निवासी ग्राम उमरी मेरे घर पर आ गए और गाली-गलौंच करते हुए धमकी देने लगे।
गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर मेरे पिता विश्राम सिंह बचाने पहुंचे तो चरण सिंह ने मेरे पिता के सिर पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गए। मेरे साथ सभी ने बेरहमी से मारपीअ की एवं मेरे मां के साथ भी मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट करने जब मैं सिमरिया थाना पहुंचा तो पुलिस के द्वारा मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज के बाद रिपोर्ट लिखवाने की बात कही गई। सिमरिया अस्पताल से मुझे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है। दबंगों के द्वारा मुझे व मेरे परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पूरा परिवार भयभीत है। उसने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
Created On :   5 Dec 2023 3:28 PM IST