- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वॉटर फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर...
Chhindwara News: वॉटर फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में लगी आग, आधे शहर को नहीं बंटा पानी, परेशान हुए लोग

- वॉटर फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में लगी आग
- आधे शहर को नहीं बंटा पानी, परेशान हुए लोग
- जलकर खाक हुआ ट्रांसफार्मर,अब लगाना होगा नया
Chhindwara News: रविवार सुबह शहर के आधे हिस्से या फिर पुराने नगरपालिका क्षेत्र और इससे जुड़े हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। भरतादेव फिल्टर प्लांट के पास लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार देर रात लगी भीषण आग के कारण ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया। नतीजतन फिल्टर प्लांट में ब्लैक आउट होने से शहर की पानी टंकियां जिसके माध्यम से घरों में पानी पहुंचता है वह खाली रह गई। रविवार सुबह आधे से ज्यादा हिस्सें में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हुई। खिरकापुरा, जेल बगीचा टंकियों से जुड़े एक बड़ा हिस्सा पानी के लिए परेशान रहा। वहीं दूसरी ओर जलकर खांक होने के कारण अब नया ट्रांसफार्मर लगाना होगा ऐसे में जैसे-तैसे वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर काम शुरू किया गया है। हालंाकि पांढुर्ना से एक ट्रांसफार्मर लाने की तैयारी थी।
भीषण आग, आसपास फैली
भरतादेव फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्म में लगी आग इतनी भीषण थी इसके आसपास लगे पेड़-पौधे और झाडिय़ां भी इसकी चपेट में आ गए। हाल यह था कि लंबे समय तक इस आग के बुझने का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद रविवार सुबह से सुधार कार्य शुरू हो पाया।
इन क्षेत्रों में नहीं हुई सप्लाई
रविवार सुबह छोटी बाजार खिरकापुरा पानी टंकी, जेल बगीचा पानी टंकी, दीनदयाल पार्क पानी टंकी सहित अन्य टंकियों में भरतादेव फिल्टर प्लांट से पानी नहीं पहुंच पाया था। इसके कारण गुलाबरा, मोहन नगर, बैंक कॉलोनी, छोटी बाजार, पावर हाउस, राजपाल चौक, बरारीपुरा, बुधवारी बाजार, मिश्रा कॉलोनी, शांति कॉलोनी, छापाखाना, खिरकापुरा, आजाद चौक,चित्रकूट काम्प्लेक्स, कोलाढाना, ईमलीखेड़ा, चंदनगांव, पाठाढाना, सर्रा सहित इससे जुड़े हुए हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हुई।
टैंकर भी नहीं आए काम
भरतादेव फिल्टर प्लांट बंद होने के कारण टंकियां भी खाली रही। ऐसे में टैँकरों के जरिए भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी। हालांकि कुछ हिस्सों में जैसे-तैसे टैंकर के जरिए सप्लाई जरुर की गई।
आज होगी सप्लाई
नगरनिगम के जलप्रदाय विभाग के अनुसार रविवार को सुधार कार्य कर दिया गया है। सोमवार को सभी क्षेत्रों में नियमित पानी की सप्लाई की जाएगी।
इनका कहना है
भरतादेव फिल्टर प्लांट के पास ट्रंासफार्मर में आग लगने के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में रविवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई थी। सुधार कार्य हो गया है सोमवार को नियमित सप्लाई होगी।
- सीपी राय, कमिश्नर, नगरपालिक निगम
Created On :   19 May 2025 4:11 PM IST