- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दस्तक अभियान का प्रथम चरण २२ जुलाई...
Panna News: दस्तक अभियान का प्रथम चरण २२ जुलाई से

- कलेक्ट सुरेश कुमार एवं राज्य स्तरीय दिशा-निर्देशन
- दस्तक अभियान का प्रथम चरण २२ जुलाई से
Panna News: कलेक्ट सुरेश कुमार एवं राज्य स्तरीय दिशा-निर्देशन में शिशु मृत्यु एवं बाल मृत्यु के प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 22 जुलाई से 16 सितम्बर 2025 की अवधि में किया जाना है। जिसमें स्वानस्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ऑगनबाडी केन्द्र पर दस्तक सत्र आयोजित कर सेवाएं प्रदान की जाएगी एवं शेष छूटे हुए बच्चों और नवजात शिशुओं हेतु मॉपअप रॉउड अंतर्गत आशा, एएनएम, ऑगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर दस्तक की सेवाएं प्रदान की जाएगी।
ले आठ जुआडी, पुलिस ने पकडे, 4190 रूपये नगदी, मोटर साइकिल तथा चार मोबाइल जप्त
अभियान में चिकित्सीय जॉच, आवश्यक उपचार प्रबंधन हेतु गतिविधियां संचालित की जावेगी जिसमें कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, दस्त रोगी निर्जलीकरण की पहचान, अन्य गंभीर बीमारियों की पहचान एवं जॉच, प्रबंधन एवं रेफरल का कार्य किया जावेगा साथ ही 9 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन, अनुपूरण पिलाया जाएगा। आईएफए का उपचारात्मक डोज प्रदान किया जाएगा। शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को दी जायेगी एवं समस्त 05 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को 2 ओआरएस पैकेट एवं 14 जिंक की गोलियां प्रदान की जाएगी। अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर विकासखण्डवार समस्त एएनएम, एलएचव्ही, सीएचओ का प्रशिक्षण 14 जुलाई से 19 जुलाई २०२५ के मध्य आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
Created On :   17 July 2025 3:09 PM IST