- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जुआ खेलते मिले आठ जुआडी, पुलिस ने...
Panna News: जुआ खेलते मिले आठ जुआडी, पुलिस ने पकडे, 4190 रूपये नगदी, मोटर साइकिल तथा चार मोबाइल जप्त

- जुआ खेलते मिले आठ जुआडी, पुलिस ने पकडे
- 4190 रूपये नगदी, मोटर साइकिल तथा चार मोबाइल जप्त
Panna News: सलेहा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम बछरवारा में एक व्यक्ति के घर की परछी के अंदर जुआ खेलते पाए गए आठ आरोपियों को पकडकर कार्रवाही की गई है। पकडे गए आरोपियों बृजकिशोर द्विवेदी पिता रामसुहावन द्विवेदी उम्र 45 वर्ष, पुसउ चौधरी पिता मुलइया चौधरी उम्र्र 60 वर्ष, नत्थूलाल चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 35 वर्ष, झुर्रा चौधरी पिता जिठुआ चौधरी उम्र 60 वर्ष, कामता पाठक पिता शम्भू प्रसाद पाठक उम्र 50 वर्ष, छोटेलाल वर्मा पिता वैषाखू वर्मा उम्र 37 वर्ष, नातीलाल चौधरी पिता ललुआ चौधरी उम्र 48 वर्ष सभी निवासी ग्राम बछरवारा एवं जीतेन्द्र सोनी पिता हीरालाल सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी भमरहा थाना सलेहा के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों के पास एवं जुए के फड से 4190 रूपये नगदी, ताश के 52 पत्ते चटाई के अलावा चार नग मोबाइल एवं एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-35-एम.ए.-4726 को जप्त किया गया है।
Created On :   15 July 2025 6:35 PM IST