- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सर्प दंश से बालिका की मौत
पन्ना: सर्प दंश से बालिका की मौत
By - Bhaskar Hindi |4 Dec 2023 11:47 AM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के ककरहटी चौकी अंतर्गत घर में काम करते वक्त सर्प दंश से एक बालिका के मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुं. रानीबाई आदिवासी उम्र १३ वर्ष निवासी ककरहटी जो अपने घर में कार्य कर रही थी उसी दौरान किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। बालिका की हालत बिगडऩे पर परिजनों को जानकारी लगी जिस पर बालिका ने बताया कि मुझे सर्प ने डस लिया है परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा बालिका को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया परंतु इलाज उपरांत बालिका की मौत हो गई। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करते हुए आगे की कार्यवाही की गई। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Created On :   4 Dec 2023 11:47 AM IST
Next Story