- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कस्बे के नीलाद्रि किड्स प्ले स्कूल...
Panna News: कस्बे के नीलाद्रि किड्स प्ले स्कूल में मनाया ग्रीन-डे फेस्टीवल

By - Bhaskar Hindi |28 July 2025 12:31 PM IST
- पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढाने को लेकर
- कस्बे के नीलाद्रि किड्स प्ले स्कूल में मनाया ग्रीन-डे फेस्टीवल
Panna News: कस्बे के नीलाद्रि किड्स प्ले स्कूल में शनिवार को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढाने को लेकर ग्रीन-डे फेस्टिवल का आयोजन किया गया। संस्था में अध्ययन करने वाले बच्चों को पढाई बोझ न लगे और वह रूचि लेकर पढाई करें इसीलिए हमेशा ही तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को प्रेरित किया जाात है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीमती ममलेश पटेल ने विद्यालय स्टॉफ नैंसी सिंह, सृष्टि जैन, अनामिका राठौर, आशी जैन, रोशनी जैन, गायत्री अहिरवार, सौम्या जैन सहित स्कूली बच्चों के साथ प्रकृति के साथ हमें कैसे तालमेल बनाकर चलना चाहिये और पर्यावरण विषय को लेकर गोष्टी की गई एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के महत्व को बताया।
Created On :   28 July 2025 12:31 PM IST
Next Story