Panna News: गुनौर विधायक ने किया ५७.५० लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

गुनौर विधायक ने किया ५७.५० लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

    Panna News: जिले की अमानगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचातय कटकहा में आज गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने नवीन पंचायत भवन के लिए 37.50 लाख रुपये की लागत से भूमिपूजन और सीसी रोड के लिए 20 लाख रुपये की लागत से लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांवों को शहरों से जोड़ रही है और प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत हर गांव में सडक़ें बनाई जा रही हैं। विधायक राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्य मार्गों में बड़े-बड़े गढ्ढे होते थे और सतना जाने में 3 से 4 घंटे लगते थे। उन्होंने कहा आज भाजपा की सरकार है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव को शहर से जोडऩे का काम कर रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा में जो सडक़ें अभी बाकी हैं उनके लिए प्रस्ताव भेज दिए गए हैं और वह जल्द ही बन जाएंगी। पंचायत भवनों के महत्व पर जोर देते हुए विधायक श्री वर्मा ने कहा कि जहां पंचायत भवन नहीं हैं या उनकी स्थिति ठीक नहीं है वहां नए पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन ही वह स्थान है जहां सभी सरकारी काम होते हैं और प्रशासनिक अधिकारी सबसे पहले यहीं पहुंचते हैं। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी लोग पंचायत भवन ही जाते हैं। उन्होंने जनपद सीईओ, सरपंच और सचिव से गुणवत्तापूर्ण और समय पर काम पूरा करने का आग्रह किया जिससे सभी को सुविधा मिल सके और योजनाओं का लाभ मिल सके। जनपद सीईओ गुनौर ने बताया कि कार्य लगभग ०6 महीने के भीतर पूरा हो जाएगा।

    एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

    कार्यक्रम के बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्य अतिथि गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा, भाजपा अमानगंज, महेवा मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनपद सीईओ गुनौर और तहसीलदार द्वारा पंचायत भवन प्रांगण में पौधे लगाए गए। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

    Created On :   25 July 2025 12:36 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story