- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भारत सरकार की टीम द्वारा गुणवत्ता...
Panna News: भारत सरकार की टीम द्वारा गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं का किया गया मूल्यांकन

- भारत सरकार की टीम द्वारा गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत
- स्वास्थ्य संस्थाओं का किया गया मूल्यांकन
Panna News: स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जांच हेतु भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। टीम के सदस्यों डॉ. ऋषिकेश गायतुंडे एवं डॉ. स्वाति चौहान राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षक के द्वारा २० फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर का लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त ०2 मानकों पर मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण पश्चात टीम के द्वारा संस्था में डॉक्टरों एवं स्टॉफ के स्वीकृत पदों के विरूद्ध कार्यरत पदों में अंतर देखा गया। टीम के द्वारा मानव संसाधन की कमी के वाबजूद संस्था के द्वारा प्रदान की जा रही मातृत्व सेवाओं की सराहना की एवं आगामी समयानुसार स्वास्थ्य संस्था की गुण्वत्ता को बढाने हेतु समस्त स्टॉह से अपेक्षा की गई। निरंतरता के क्रम में दिनांक 21 फरवरी को टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य् मंदिर सुंदरा में नेशनल क्वालिटी असेसमेंट के अंतर्गत मूल्यांकन किया गया।
मुख्य चिकित्सां एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप चिकित्सी्य सेवाओं का लाभ पहॅुचाना मुख्या उद्देश्य है। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण से स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवाओं में पारदर्शिता व विश्वसनीयता बढती है। जिसके मानकों पर खरा उतरने हेतु स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान जिला क्वालिटी मॉनिटर लवली सोनी, सीपीएचसी सलाहकार डॉॅ. पूजा तिवारी, एमएच र्कोडिनेटर प्रियंका शर्मा, सीबीएमओ देवेन्द्रननगर डॉ. अभिषेक जैन, बीएमओ पवई डॉ. अमित मिश्रा, एमओ गुनौर डॉ. आशीष तिवारी, बीपीएम एवं संस्थाओं में पदस्थ नर्सिग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, सीएचओ, एनएनएम व आशा कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   22 Feb 2025 12:20 PM IST