पन्ना: लापता पत्नी की तलाश को लेकर पति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

लापता पत्नी की तलाश को लेकर पति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा लापता पत्नी की तलाश नही किए जाने के लेकर फरियादी पति विजय सिंह लोध पिता मईयादीन लोध द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पत्नी का पता लगवाये जाने की मांग की गई है। फरियादी ने दिए गए आवेदन पत्र में बताया कि दिनांक १४ अक्टूबर को सुबह ०९ बजे उसकी पत्नी घर से आंगनबाडी केन्द्र पैकनपुर जाने की बात बताकर चली गई थी जो घर वापिस नही आई पता करने भी पता नही चला तो धरमपुर थाने में पत्नी के लापता होने पर दिनांक १४ अक्टूबर को ही उसके द्वारा सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर धरमपुर थाना पुलिस द्वारा पत्नी की तलाश हेतु कोई खास कार्यवाही नही गई है और पत्नी अभी तक लापता है। उसके द्वारा पुलिस को मोबाइल नंबर में आए वाईस मैसेज तथा वाईस कॉल की जानकारी दी जा चुकी है तथा अन्य जानकारियां भी दी जा चुकी है किन्तु पुलिस द्वारा प्रभावी तरीके से कार्यवाही नही किए जाने से उसकी पत्नी का पता नही लगाया गया है। संदिग्धो को लेकर भी विभिन्न साक्ष्यों के साथ जानकारी पुलिस को दी गई है। शिकायतकर्ता ने मामले में गंभीरता के साथ कार्यवाही करवाने के संबध में मांग की गई है।

Created On :   4 Dec 2023 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story