पन्ना: जिला चिकित्सालय में किया गया कायाकल्प द्वितीय पियर असेसमेंट

जिला चिकित्सालय में किया गया कायाकल्प द्वितीय पियर असेसमेंट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक ४ दिसम्बर २०२३ को राज्य स्तरीय कायाकल्प असेसर डॉ. विजेता राजपूत द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना का कायाकल्प द्वितीय पियर असेसमेंट किया गया। जिसमें उनके द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में साफ-सफाई, सुरक्षा, उपचार की गुणवत्ता आदि की जांच एवं स्टॉफ का इंटरव्यू लिया गया। असेसमेंट के दौरान डॉ. आलोक कुमार गुप्ता सिविल सर्जन, डॉ. स्मृति गुप्ता क्वालिटी नोडल ऑफिसर, डॉ. आर. के. ठाकुर आर.एम.ओ., डॉ. दिव्या नागवंशी सहायक प्रबंधक, श्रीमती गीता श्रीवास्वत मेट्रन, श्रीमती एंजलीना गुप्ता इंटरनल असेसर, श्रीमती प्रियंका शर्मा इंटरनल असेसर, श्रीमती निधि गुप्ता इंटरनल असेसर, आर.के. सोनी स्टूवर्ड एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   5 Dec 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story