- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व में लोकायुक्त का...
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में लोकायुक्त का छापा, तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़े गए लेखापाल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना स्थित कार्यालय में आज सागर संभाग की लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए कार्यालय में व्यय शाखा का कामकाज संभाल रहे लेखापाल रमेश कुमार शुक्ला के विरूद्ध ०३ हजार रूपए की रिश्वत लिये जाने के मामले में ट्रेप कार्यवाही की गई। आरोपी लेखापाल पर आरोप है कि उनके द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व में कार्यरत अर्धकुशल श्रमिक ब्रजेश कुमार रैकवार पिता सुन्दरलाल रैकवार निवासी बेनीसागर मोहल्ला को उच्च कुशल श्रमिक का वेतनमान दिए जाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी बृजेश रैकवार ने दिनांक २२ सितम्बर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जागेश्वर शर्मा सागर के समक्ष शिकायत की गई थी कि आरोपी लेखापाल रमेश कुमार शुक्ला द्वारा अद्र्धकुशल श्रमिक से कुशल श्रमिक पद पर की जाने वाली कार्यवाही के लिए २० हजार रूपए की रिश्वत की मांग की गई है वह ०२ हजार रूपए ले चुके है वह रिश्वत न देकर कार्यवाही चाहता है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरियादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया।
सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस की टीम आज सागर से पन्ना पहँुची तथा दोपहर लगभग १२:३० बजे ट्रैप के लिए तैयार की योजना के अनुसार फरियादी बृजेश रैकवार द्वारा जैसे ही आरोपी लेखापाल को उनके कार्यालय कक्ष में रिश्वत की रकम ०३ हजार रूपए दिए जाने की पुष्टि हुई टीम द्वारा तत्काल ही दबिश देते हुए ट्रैपिंग संबधी प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करते हुए साक्ष्यों तथा रिश्वत की रकम को जप्त किया गया। उपपुलिस अधीक्षक राजेश खेडे के नेतृत्व में लोकायुक्त की कार्यवाही टीम के अन्य सदस्यगण निरीक्षक के.पी.एस वेन,प्रधान आरक्षक अजय क्षत्रीय आशुतोष ब्यास,संतोष गोस्वामी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित स्वतंत्र साक्षीगण शामिल रहे।
लोकायुक्त की कार्यवाही से कार्यालय में रहा हडक़ंप
लोकायुक्त पुलिस द्वारा जैसे ही व्यय साखा में छापामार कार्यवाही करते हुए लेखापाल रमेश कुमार शुक्ला के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की जानकारी सामने आई कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। अधिकांश कर्मचारी अपनी सीटो को छोडक़र इधर-उधर हो गए। देर तक कार्यालय में सन्नाटे की स्थिति मच गई लोकायुक्त पुलिस द्वारा इसके पूर्व भी पन्ना टाइगर रिजर्व में छापामार कार्यवाही करते हुए कार्यालय के ही एक लिपिक को रिश्वत लिए जाने के मामले में पकड़ा गया था।
कार्यवाही का विरोध भी हुआ, फर्जी शिकायत पर कर्मचारी को फसांने का आरोप
लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी लिपिक के विरूद्ध रिश्वत के आरोप को लेेकर आरोपी लेखापाल रमेश कुमार शुक्ला का कहना था कि फरियादी बृजेश रैकवार ने उनसे उधार में रकम ली थी। विभाग से जुडे होने की वजह से उन्होने उसे उधार में रकम दी थी और उसी रकम वह मांग रहे थे जिसके चलते बृजेश रैकवार द्वारा झूठी शिकायत कर उसे फसांया गया है और आज जब वह उन्हें उधार की रकम देने के लिए आया और उन्होने अपनी राशि उसके द्वारा देने पर ली तभी लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। लिपिक द्वारा दी गई इस जानकारी सामने आने के बाद वन विभाग के कर्मचारी संगठनो के नेताओ मध्य प्रदेश तृतीय कर्मचाारी संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष बी.पी.परोैहा, वन कर्मचारी संघ के नेता महिपरावत सहित अन्य कर्मचारी संगठन के नेता और समर्थक कर्मचारी पन्ना टाइगर रिजर्व पहँुच गए तथा कार्यालय के समक्ष लोकायुक्त की कार्यवाही का विरोध करते हुए इस पर नाराजगी जताई गई। कर्मचारियों का विरोध काफी देर तक चला और उन्होने इस लेकर नारेबाजी भी की गई।
Created On :   27 Sept 2023 12:45 PM IST