- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से नाबालिक...
Panna News: पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब

By - Bhaskar Hindi |7 May 2025 1:35 PM IST
- पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से
- नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब
Panna News: आपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिक बच्ची को दस्तयाब करने में शाहनगर पहुलिस को सफलता मिली है। बीते करीब ०२ माह से बगैर बताये नाबालिक बालिका शाहनगर के बाजार आई थी और गुम हो गई थी। मामले की शिकायत पिता ने शाहनगर थाना पहुंचकर कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना की जानकारी पन्ना पुलिस आधिक्षक को दी गयी जिनके निर्देशानुसार पुलिस साईबर सेल की मदद से नाबालिक बालिका का नंबर ट्रेस किया गया जिसका लोकेशन पुणे महाराष्ट्र में मिला। जिस पर शाहनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव एवं प्रधान आरक्षक मनोज त्रिपाठी, आरक्षक रविन्द्र कुमार महाराष्ट्र के पुणे से लोकेशन के आधार पर नाबालिक बालिका को खोजकर लाई व पवई न्यायालय में पेश और कार्यवाही उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
Created On :   7 May 2025 1:35 PM IST
Next Story