Panna News: पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद पर हुई मारपीट

पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद पर हुई मारपीट
  • पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद पर हुई मारपीट

Panna News: पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला में पारिवारिक जमीन के विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी शेख खालिद पिता इदरीश मोहम्मद उम्र २६ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना हाल निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना की रिपोर्ट पर आरोपणों फईम खान, नदीम खान, सहबाज खान तीनों निवासी बेनीसागर मोहल्ला के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी ने घटना विवाद को लेकर पुलिस को बताया कि मेरा एक मकान आगरा मोहल्ला में और दूसरा मकान बेनीसागर मोहल्ला में है मेरे परिवार और चाचा पीर मोहम्मद के परिवार का पारिवारिक जमीन प्लाट संबंधी विवाद चल रहा है जिससे वह व उनका परिवार हम लोगों से बुराई मानते है और इसी के कारण मेरे माता-पिता भाई, दादा-दादी सभी बेनीसागर मोहल्ले में बने मकान में रहते है।

घटना दिनांक ०१ मई २०२५ की रात करीब ०९:४० बजे मैं अपने घर के दरवाजे पर खडा था। छोटा भाई शेख नजीर मकान की पट्टी पर बैठा था उसी समय चाचा पीर मोहम्मद के पुत्र फईम खान, नदीम खान, सहबाज खान हाथ में डण्डा लिए आये और गालियां देते हुए विवाद करने लगे तथा मारपीट की गई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपीगणों द्वारा जाते वक्त जान से खत्म करने की धमकी दी। मारपीट में शरीर में कई जगह गंभीर चोटे आई है और अस्पताल में इलाज के लिए परिवार के लोगों द्वारा भर्ती कराया गया है।

Created On :   4 May 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story