Panna News: कार की ठोकर से स्कूटी में सवार एक की मौत, एक घायल

कार की ठोकर से स्कूटी में सवार एक की मौत, एक घायल
  • सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन्द्रा-रैपुरा सडक मार्ग
  • कार की ठोकर से स्कूटी में सवार एक की मौत, एक घायल

Panna News: सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन्द्रा-रैपुरा सडक मार्ग में हुई सडक दुर्घटना में स्कूटी में सवार दो लोगो में से एक एक व्यक्ति खुशीराम कुशवाहा निवासी गोल्ही की घटना स्थल मेंं मौत हो गई तथा सवार दूसरा व्यक्ति भागचन्द पटेल निवासी इटहा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को लेकर जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक ३० अप्रैल को स्कूटी से मृतक खुशीराम कुशवाहा व भागचन्द पटेल मोहन्द्रा से रैपुरा की तरफ जा रहे थे।

दोपहर करीब ०१ बजे रामआसरे अग्रवाल की नर्सरी के सामने सडक मार्ग में सामने आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे दुर्घटना में खुशीराम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं खुशीराम का साथी भागचन्द पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पर पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला कायम करते हुए विवेचना की जा रही है।

Created On :   3 May 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story