Panna News: अमानगंज पुलिस ने ट्राली चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो ट्रॉली बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

अमानगंज पुलिस ने ट्राली चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो ट्रॉली बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
  • अमानगंज पुलिस ने ट्राली चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
  • दो ट्रॉली बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Panna News: अमानगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दो ट्रॉलियां बरामद की हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रुपये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार २५ अप्रैल व ३० अप्रैल २०२५ को दो अलग-अलग फरियादियों ने थाना अमानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात चोर उनके घरों के बाहर खडी ट्रैक्टर-ट्राली में से केवल ट्राली चोरी कर ले गए हैं जबकि ट्रैक्टर वहीं खड़े थे।

शिकायतों पर थाना अमानगंज में धारा 303(२) बीएनएस के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस. थोटा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान और एसडीओपी गुनौर एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमानगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने चोरी गई ट्रॉलियों और आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान साइबर सेल पन्ना से भी मदद ली गई। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बगरोही थाना शाहगढ़ निवासी दयाराम प्रजापति नामक व्यक्ति ट्राली चोरी की घटनाओं में शामिल है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बगरोही से दयाराम प्रजापति पिता नथुआ प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दयाराम प्रजापति ने कल्लू उर्फ बलराम बाथम के साथ मिलकर ट्रॉलियां चोरी करना स्वीकार किया।

उन्होंने बताया कि वह किराए पर ट्रैक्टर लेकर रात में घरों के बाहर खड़ी ट्रॉलियों को चोरी कर लेते थे और फिर उनका रंग बदलकर स्वयं के उपयोग में लाते थे और गांव में किराए पर चलाते थे। पुलिस टीम ने आरोपी दयाराम प्रजापति के कब्जे से चोरी की गई दोनों ट्रॉलियां बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। मामले में कल्लू उर्फ बलराम बाथम निवासी ग्राम नरवर जिला शिवपुरी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे ट्राली चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक डी.पी. मिश्रा, शिवराम नायक, सुशील तिर्की, प्रधान आरक्षक शिवम शर्मा, सलीम, आरक्षक सतीश, द्वारका, विश्वास, मुनेन्द्र, मेहरवान, तुलसी एवं साइबर सेल पन्ना टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   3 May 2025 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story