Panna News: पन्ना में होगा एक भव्य अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

पन्ना में होगा एक भव्य अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन
  • पन्ना में होगा एक भव्य अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन
  • हिंदी कविता को वैश्विक स्तर पर एक नया आयाम देगा

Panna News: साहित्य, संस्कृति व संवेदना की पवित्र भूमि, हीरों और मंदिरों की ऐतिहासिक नगरी पन्ना एक अनूठे साहित्यिक इतिहास की साक्षी बनने जा रही है। पहली बार पन्ना में एक भव्य अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंच संचालक के रूप में डॉ. सुरेश सौरभ इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन की बागडोर संभालेंगे। यह कवि सम्मेलन हिंदी कविता को वैश्विक स्तर पर एक नया आयाम देगा। यह आयोजन न केवल पन्ना के साहित्यिक परिदृश्य को वैश्विक मंच से जोडऩे वाला होगा बल्कि हिंदी साहित्य प्रेमियों के लिए एक प्रेरणास्पद अनुभव भी सिद्ध होगा। यह गौरवशाली आयोजन न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन और अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापक.निदेशक डॉ. पूनम चतुर्वेदी शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व एवं जल निगम, मध्य प्रदेश के ख्याति प्राप्त कवि जयदीप सिंह सरस के कुशल सह संयोजन में 4 मई 2025 को दोपहर 12 बजे मध्य प्रदेश जल निगम कार्यालय, बीटीआई चौराहा पन्ना में आयोजित किया जाएगा।

यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में होगा जिससे देश-विदेश के प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जुड़ सकेंगे। गरिमामयी अतिथि और वैश्विक सहभागिता इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। प्रो. आशा शुक्ला पूर्व कुलपति ब्रॉउस इंदौर मुख्य अतिथि होंगे। इस मंच से काव्यपाठ करने वाले प्रमुख रचनाकारों में सिडनी ऑस्ट्रेलिया से संजय अग्निहोत्री, श्रीलंका से डॉ. वजिरा गुणसेन, मलेशिया से डॉ. रश्मि चौबे, मॉरीशस से श्रीमती कल्पना लालजी, थाईलैंड से श्रीमती शिखा रस्तोगी, कतर से श्रीमती शालिनी गर्ग, अमेरिका से अरुण नामदेव, नेपाल से प्रिया मिश्र मन्नू, दमोह से डॉ. प्रेमलता नीलम, जालंधर पंजाब से डॉ. बृजेन्द्र अग्रिहोत्री, पन्ना से लक्ष्मीनारायण चिरोलया चिंतक, रैपुरा से डॉ. राजीव खरे, पवई से रघुवीर तिवारी योगी, पन्ना से पीयूष मिश्रा व गढ़वाल से साईनीकृष्ण उनियाल शामिल हैं। आयोजन की मुख्य संयोजक डॉ. पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी कविता को वैश्विक मंच देना विभिन्न भाषाओं-संस्कृतियों के बीच साहित्यिक सेतु बनाना तथा विश्वभर के हिंदी रचनाकारों को एक मंच पर जोडऩा है।

Created On :   3 May 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story