- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चोरी गई दो मोटरसाइकिलों के साथ...
Panna News: चोरी गई दो मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

- चोरी गई दो मोटरसाइकिलों के साथ
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Panna News: ककरहटी चौकी पुलिस द्वारा चोरी गई दो मोटरसाइकिलों को जप्तPanna News: करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना देवेन्द्रनगर में फरियादी चंदन चौधरी पिता राममिलन चौधरी उम्र २५ वर्ष निवासी नालापार देवेन्द्रनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ०४ मई २०२५ की रात्रि १० वह सोसाइटी वेयर हाउस के सामने गेट के बाहर अपनी टीव्हीएस अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडई-०७६६ को बाहर खडी कर दिया था। जब रात करीब १२ बजे सोसाइटी के बाहर निकलकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। चोरी गई मोटरसाइकिल की रिपोर्ट थाना देवेन्द्रनगर में दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस द्वारा धारा ३०३(२) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं ०५ मई २०२५ को फरियादी राजमन चौधरी पिता अठइया चौधरी उम्र ३२ वर्ष निवासी नालापार ककरहटी थाना देवेन्द्रनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ०४ मई को शाम करीब ०७ बजे वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडसी-६४४३ को सुरेश चौधरी के घर के सामने कुर्मिया वाला नालापार ककरहटी में खडा कर तिलक कार्यक्रम में व्यस्त हो गया था। रात करीब ०२ बजे तिलक कार्यक्रम के बाद देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी।
जिस पर राजमन द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा धारा ३०३(२) बीएनएस के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर हरवचन कुडृापे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों मामलों में चोरी गई मोटरसाइकिलों व आरोपियों की तलाश की गई। जिस पर चौकी प्रभारी ककरहटी उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति को सूचना प्राप्त हुइ्र कि दो व्यक्ति शुभम उर्फ अभिषेक वर्मा पिता सतावी उर्फ सतावी लाल वर्मा उम्र २२ वर्ष व सचिन वर्मा पिता महगू वर्मा उम्र २३ वर्ष दोनों निवासी रानीपुरा मजरा कुर्मियावाला चौकी ककरहटी को चोरी गई मोटरसाइकिल अमचुई जंगल में छिपाए हुए हैं व दोनों मोटरसाइकिल को लेकर कहीं भागने की फिराक में हैं। जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये अनुसार अमचुई जंगल से आरोपीगणों को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों के कब्जे से चोरी गई उक्त दोनों मोटरसाकिलें जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक रोहित अहिरवार, सैनिक नरेन्द्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   7 May 2025 1:33 PM IST