Panna News: हौसले बुलंद हो तो आर्थिक संसाधन कोई बाधक नहीं, रंजीत पटेल ने कक्षा १२वीं की मैरिट सूची में प्राप्त किया चौथा स्थान

हौसले बुलंद हो तो आर्थिक संसाधन कोई बाधक नहीं, रंजीत पटेल ने कक्षा १२वीं की मैरिट सूची में प्राप्त किया चौथा स्थान
  • हौसले बुलंद हो तो आर्थिक संसाधन कोई बाधक नहीं
  • रंजीत पटेल ने कक्षा १२वीं की मैरिट सूची में प्राप्त किया चौथा स्थान

Panna News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल के द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें पन्ना जिले में कक्षा १०वीं व १२वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रदेश में इस बार 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हासिल किया। जहां कक्षा दसवीं में 76.10 प्रतिशत तो वही कक्षा बारहवीं में 79.97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे ही पवई के ग्राम उमरिया के रहने वाले एक सामान्य किसान के बेटे रंजीत पटेल जिनके हौसले के आगे गरीबी और संसाधनों का अभाव भी हार मान गई। पन्ना में किराए का मकान लेकर वहां रहकर सीएम राइस मॉडल विद्यालय में अध्ययन करके कक्षा 12वीं में कला संकाय से प्रदेश की प्रवीण्य मेरिट सूची में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मैरिटी सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। इनके पिता राम सखा पटेल एक सामान्य किसान है और माता राजकुमारी गृहणी है। साथ में उनकी छोटी बहिन कक्षा 11वीं में अध्यनरत है।

जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुए तो परीक्षा परिणाम देखकर परिवार में हर्ष और खुशी का माहौल व्याप्त है। लगातार मित्रों के द्वारा और परिचित लोगों के द्वारा उन्हें बधाइयां प्रेषित कर की जा रही है। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि किस तरह से उनके पिता उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए दिनभर खेतों में कड़ी मेहनत करते हैं तब जाकर कहीं उनके अध्ययन के लिए संसाधन जुटा पाते हैं। उन्होंने बताया कि वह पन्ना में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई की है। वह लगभग दिन के 6 घंटे पढ़ाई करते थे उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह सिविल सेवा की परीक्षा देकर अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं। इसके अलावा चंचल विश्वकर्मा ने कक्षा बारहवीं कला संकाय में 96.2 अंक के साथ प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नौवें स्थान पर और प्रकाश कुशवाहा ने 96 प्रतिशत दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

Created On :   7 May 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story