Panna News: कनकी के जंगल में मिला अधेड़ का शव, कटनी जिले के रीठी थाना में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

कनकी के जंगल में मिला अधेड़ का शव, कटनी जिले के रीठी थाना में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
  • कनकी के जंगल में मिला अधेड़ का शव
  • कटनी जिले के रीठी थाना में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Panna News: शाहनगर क्षेत्रांतर्गत बोरी चौकी के कनकी के जंगल में एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया गया की किशन लाल लोधी पिता स्वर्गीय लल्लू लाल सिमराडी थाना रीठी जिला कटनी का निवासी था जो मानसिक विक्षिप्त था। मृतक ०2 मई को घर से अचानक लापता था जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट रीठी थाना में कराई थी और परिजन लगातार खोजते रहे। इसके बाद जानकारी लगी कि शाहनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत बोरी चौकी कनकी के जंगल में एक अधेड का शव मिला है। जिसकी जानकारी बोरी चौकी पुलिस को दी गई जानकारी मिलने पर एएसआई संतोष मशराम सहित पुलिस स्टाप पहुंचा व शव की शिनाख्त कराई गई। जिस पर परिजनों ने मृतक की पहचान किशन लोधी के रूप में की। पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को शाहनगर पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Created On :   7 May 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story