- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बस स्टैण्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स...
Panna News: बस स्टैण्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण से संबधित आयोजित हुई बैठक

- जनभागीदारी समिति के माध्यम से
- बस स्टैण्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण से संबधित आयोजित हुई बैठक
Panna News: जनभागीदारी समिति के माध्यम से शाहनगर स्थित बस स्टैण्ड शापिंग काम्पलेक्स की दुकानों के निर्माण कार्य के संबंध में शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल द्वारा एक बैठक ली गई। जिसमें सीईओ जनपद शाहनगर भगवान सिंह राजपूत, खण्ड पंचायत अधिकारी अजय द्विवेदी, संविदा कार्य किरण मनोज लटौरिया शर्मा कंसल्टेंसी, जनपद अध्यक्ष आशीष खरे, सरपंच शाहनगर मनोज जैन सहित व्यापारीगण एवं २०२१ की नीलामी में दुकान का आवंटन प्राप्त करने वाले व्यापारीगण शामिल थे। आयोजित बैठक में पूर्व प्रस्तावित नक्शा में बदलाव, नवीन दुकानों, वेटिंग हाल, रैन बसेरा के निर्माण के संबंध में ठेकेदार एवं कंसल्टेसी से जानकारी प्राप्त की गई तथा ०६ महिने अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। दुकानों की राशि जमा नहीं करने पर पूर्व में जो दुकानें शील्ड की गई थी उनका आवंटन निरस्त करने की कार्रवाही के संबंध में निर्देश दिए गए।
Created On :   25 July 2025 5:16 PM IST