शांति समिति बैठक: शांति समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न

शांति समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न
  • थाना प्रभारी द्वारा गणेश उत्सव पर्व के आयोजन के अवसर पर
  • शांति समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। थाना प्रभारी द्वारा गणेश उत्सव पर्व के आयोजन के अवसर पर बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रक्षा समितियों एवं शान्ति समिति की सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। आयोजित बैठक में थाना प्रभारी द्वारा गणेश उत्सव पर्व में क्षेत्रांतर्गत गणेश उत्सव समितियों द्वारा विराजित किए जाने वाले गणेश जी के स्थानों के संबंध में जानकारी दी गई और गणेश पण्डालों और आसपास के क्षेत्र में धार्मिक सदभाव का वातावरण बने रहे इसके लिए सभी से सहयोग की अपील की गई तथा धार्मिक स्थानों के पवित्रता बनी रहे इसके लिए सर्तकता बरतने और किसी तरह की विवाद पूर्ण स्थिति पर तत्काल ही पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़े -आंगनबाडी में सभी जगह टपक रहा छतों से पानी, न लाईट कनेक्शन न पेयजल व्यवस्था

आयोजित बैठक में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, आरक्षक दिनेश सोलंकी, आरक्षक सुधीर अरजरिया, आरक्षक बबलू कुमार पंकज हरदौनिया, शिखा शुक्ला, संतोषी सोनी, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम पार्वती मंडल, आशा दास, पार्वती सिंह, सरोज कुशवाहा आशा सुपरवाइजर वंदना मिश्रा एवं बृजपुर, सारंगपुर बडगाडी, सिसवाहा, धरमपुर गजन ,रामखिरिया, गहरा, राहुनिया उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -आंगनबाडी में सभी जगह टपक रहा छतों से पानी, न लाईट कनेक्शन न पेयजल व्यवस्था

Created On :   10 Sept 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story