- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आबकारी पुलिस ने ११५ क्वार्टर अवैध...
Panna News: आबकारी पुलिस ने ११५ क्वार्टर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिए गिरफ्तार

- आबकारी पुलिस ने ११५ क्वार्टर अवैध शराब की जप्त
- साथ दो आरोपी किए गिरफ्तार
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में पन्ना शहर में अवैध शराब की धरपकड के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि शहर के रानीगंज मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही है। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है विशेषकर महिलाओं व बच्चियों को शाम के समय निकलने में ज्यादा समस्यायें हो रहीं हैं।
इस पर आबकारी टीम द्वारा रानीगंज मोहल्ला पहुंचकर आरोपी अशोक यादव पिता सिद्ध गोपाल यादव उम्र 40 वर्ष व अजय रैकवार पिता रामलाल रैकवार उम्र 41 वर्ष निवासी रानीगंज वार्ड नंबर 17 थाना कोतवाली पन्ना की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों से क्रमश: ६० पाव व ५५ पाव देशी शराब बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 8625 रुपए है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, आरक्षक स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रविप्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति व फोटोलाल प्रजापति के साथ जहान सिंह यादव व सोनू बुंदेला शामिल रहे।
Created On :   20 Sept 2025 12:11 PM IST