- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्राचीन चंडी मढिया मंदिर धर्मशाला...
Panna News: प्राचीन चंडी मढिया मंदिर धर्मशाला में अतिक्रमण की शिकायत पहुंची तहसीलदार कार्यालय

- प्राचीन चंडी मढिया मंदिर धर्मशाला में
- अतिक्रमण की शिकायत पहुंची तहसीलदार कार्यालय
Panna News: कस्बे की प्राचीन चंडी मढिया मंदिर के पास स्थित चबूतरे एवं सार्वजनिक धर्मशाला पर अवैध अतिक्रमण का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि रैपुरा नगर के लोधी मोहल्ला स्थित बड़ी मढिया में नवरात्रि में कस्बे के सैकड़ों लोग पूजा करने पहुंचते हैं परंतु कुछ वर्षों से एक परिवार द्वारा वहां गंदगी फैलाई जा रही है साथ ही वहां स्थिति धर्मशाला एवं चबूतरे पर अवैध कब्जा किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्रि में चबूतरे पर मूर्ति स्थापित होती है परंतु इस वर्ष चबूतरे में भी निर्माण सामग्री डालकर अतिक्रमण किया गया है।
उजियार सिंह पिता बाला लोधी ने बताया कि हमारे दादा जी पोला लोधी ने लगभग पचास वर्ष पहले लोधी समाज धर्मशाला के लिए दान पत्र पर दान में दी थी परंतु धर्मशाला एवं चबूतरा दोनों पर कब्जा किया गया है। चबूतरे पर निर्माण सामग्री ईंट, गिट्टी एवं रेत डाली गई है व धर्मशाला में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहा है। लोगों ने बताया कि कुछ वर्षों पहले कब्जाधारी को बारिश में रहने के लिए आश्रय के रूप में कुछ दिनों रहने के लिए दिया था। जिसके बाद लोगों ने धर्मशाला खाली करने का आग्रह किया था परंतु कई वर्ष बाद भी धर्मशाला खाली नहीं कर रहे। ग्रामीणों तहसीलदार से मांग की कि नवरात्रि से पूर्व कब्जा हटवाने का कष्ट करें।
Created On :   19 Sept 2025 4:27 PM IST