Panna News: पॉलीटेक्निक कॉलेज में बीआईएस क्लब द्वारा मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित

पॉलीटेक्निक कॉलेज में बीआईएस क्लब द्वारा मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित
  • पॉलीटेक्निक कॉलेज में बीआईएस क्लब द्वारा
  • मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित

Panna News: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में बीआईएस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार तथा महाविद्यालय प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय द्रवित पेट्रोलियम गैस सिलिंडर तय किया गया था। प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिलिंडर के सुरक्षित उपयोग के लिए मानकों का पालन न केवल घर और उद्योगों में सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी सहायक होता है।

प्रतियोगिता में छात्रों ने सिलिंडर से संबंधित सुरक्षा मानक रखरखाव, परिवहन और पर्यावरणीय प्रभाव जैसे विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विजेताओं को उत्कृष्ट लेखन के लिए मंच से सम्मानित किया गया। बीआईएस क्लब मेंटर उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा खरे एवं हरगोविंद कुर्मी ने किया। इस अवसर पर राकेश द्विवेदी, देवब्रत चतुर्वेदी, हरीश पाठक, अतिथि व्याख्याता कौशल कोरी, मोनिका गुप्ता सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Created On :   20 Sept 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story