- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चेरे भाई ने विवाद कर दांत से...
Panna News: चेरे भाई ने विवाद कर दांत से बुजुर्ग के हाथ के अंगूठे में काटा

- गुनौर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ डाढा
- चेरे भाई ने विवाद कर दांत से बुजुर्ग के हाथ के अंगूठे में काटा
Panna News: गुनौर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ डाढा में देवी-देवता को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग घायल हो गया। फरियादी फुलियाँ सौर पिता स्वर्गीय भिम्मा सौर उम्र 65 वर्ष आदिवासी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके चचेर भाई लखन सौर ने विवाद के दौरान
अपने दांतो से उसके हाथ के अंगूठे में काट दिया। फरियादी के अनुसार पिछले दो माह से लखन सौर उसके घर पर देवी-देवता करने का आरोप लगा रहा था। बुधवार रात करीब ०9 बजे इस बात पर कहासुनी होने पर लखन सौर ने गाली-गलौज कर हमला कर दिया। चीख सुनकर फरियादी का नाती कामता सौर और बहू क्रांति सौर मौके पर पहुंचे और बीच.बचाव किया। घटना में फरियादी के दाहिने हाथ के अंगूठे में गहरी चोट आई है। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा २९६, ११८(१), ३५१(२) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   19 Sept 2025 4:35 PM IST