- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की...
मासिक बैठक आयोजित: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
- कैपिंग हाउस पन्ना में प्रात: ११ बजे आयोजित की गई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक कैपिंग हाउस पन्ना में प्रात: ११ बजे आयोजित की गई। जिसमें पेंशनर्स की समस्याओं, ३५ साल सेवा कर चुके कर्मचारियों को चतुर्थ वेतनमान का लाभ प्राप्त करने, डीआर का आदेश न होने आदि पर विचार किया गया। बैठक में स्वामी प्रसाद जडिया सचिव द्वारा बतलाया गया कि प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर आगामी रणनीति अनुसार संघ कार्य करेगा। सभी पेंशनर्स साथियों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल हों। बैठक में प्रमुख रूप से बी.पी. खरे संरक्षक, डी.के. अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, एस.पी. जडिया सचिव, के.के. जैन, अशोक खरे, लखन लाल रैकवार, पन्नू मिस्त्री, सपन दास, रविन्द्र सरकार, विमल मंडल, बाबू लाल गुप्ता, श्याम लाल यादव, सजन अली, सीताराम राठौर, गुलजारी लाल गुप्ता, कोमल प्रसाद बागरी, बाबू लाल मिस्त्री, पार्वती बाई आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -किलकारी एवं मोबाइल अकादमी का प्रशिक्षण सम्पन्न, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Created On :   10 Sept 2024 7:34 PM IST