पन्ना: मदर टेरेसा अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

मदर टेरेसा अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
  • मदर टेरेसा अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
  • स्टॉफ द्वारा ११ यूनिट रक्तदान किया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मदर टेरेसा अस्पताल पन्ना द्वारा ३१ मार्च २०२४ को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फादर, अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ द्वारा ११ यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय पन्ना से ब्लड ट्रांसपोर्ट कलेक्शन वन द्वारा ब्लड बैंक स्टॉफ रामनाथ ओमरे लैब टेक्नीशियन, मस्तराम रजक सहायक एवं रविकरण रैकवार वाहन चालक ने अपना योगदान दिया। इस दौरान अपील की गई कि ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय पन्ना में वर्तमान में ब्लड की कमी है जिले के सभी स्वैच्छिक रक्तदाता रक्तदान करना चाहते हैं वह जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर सकते हैं। जिससे गर्भवती माताओं, कुपोषित बच्चों, थैलेसीमिया, स्किल सेल एनीमिया एवं अन्य गंभीर मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़े -किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम पर 19 अप्रैल से एक जून तक पूर्णत: प्रतिबंध

Created On :   1 April 2024 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story