Panna News: जिला चिकित्सालय में लापरवाही, एक्सपायरी डेट की बोतल मरीज को लगाई, बिगड़ी हालत

जिला चिकित्सालय में लापरवाही, एक्सपायरी डेट की बोतल मरीज को लगाई, बिगड़ी हालत
  • जिला चिकित्सालय में लापरवाही
  • एक्सपायरी डेट की बोतल मरीज को लगाई, बिगडी हालत

Panna News: जिला चिकित्सालय पन्ना में कई बार लापरवाही के मामले उजागर होते हैं। इसी प्रकार का मामला सामने आया है जिसमें जिला अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है पुराना पन्ना निवासी जीशान पिता युसूफ उम्र 11 वर्ष उल्टी दस्त के चलते भर्ती किया गया था जिसको नर्सों द्वारा बॉटल लगाई गई थी कुछ समय बाद जीशान को ठंडी लगने लगी तथा उसकी हालत खराब होने लगी जिसे देखकर उसके मामा शेख अंजाम ने बच्चों को चढ़ाई गई बोतल की एक्सपायरी डेट देखी तो वह बोटल चार माह पूर्व मार्च 2025 में एक्सपायर हो गई थी उसी को चढ़ा दिया गया था। तत्काल नर्स को बताया गया तो उसने उक्त बोतल को बदल दिया दूसरी बोतल लेकर आई तो उसमें भी एक्सपायरी डेट जून 2025 लिखी हुई थी। इस प्रकार से जिला चिकित्सालय में मनमानी तथा गैर जिम्मेदार पूर्ण कार्य चल रहा है मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी से की गई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री तिवारी ने जांच के निर्देश दिए हैं आगे देखना है क्या कार्रवाई की जाती है।

Created On :   17 July 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story