- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पांच ग्राम पंचायतों के सचिव और...
Panna News: पांच ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों को नोटिस

- समग्र ई-केवायसी के कार्य में अजयगढ जनपद अंतर्गत ई-केवायसी
- पांच ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों को नोटिस
Panna News: समग्र ई-केवायसी के कार्य में अजयगढ जनपद अंतर्गत ई-केवायसी कार्य की प्रगति में जनपद की सबसे पांच कमजोर ग्राम पंचायतेंं बरोली, बरकोला, अमरछी, सिंहपुर और झिन्ना समीक्षा में पाई गई है। जिस पर जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा उक्त पांच ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया गया है कि समग्र आईडी में सभी हितग्राहियो की केवायसी का कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाना है जिस संबध में नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। जनपद पंचायत अजयगढ की समीक्षा में ग्राम पंचायत बरोली मेें ई-केवायसी ७०.८० प्रतिशत, बरकोला में ७०.८७ प्रतिशत, अमरछी में ७१.४६ प्रतिशत, सिंहपुर में ७१.८५ प्रतिशत, झिन्ना में ७२.२१ प्रतिशत दिनांक १७ जुलाई २०२५ की स्थिति में पूरा हुआ है जो कि उक्त पंचायते कार्य प्रगति के मामले में जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में से पांच सबसे पीछे होने वाली ग्राम पंचायत है।
Created On :   22 July 2025 4:17 PM IST