- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एक दिवसीय कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर...
एक दिवसीय कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत स्काउट्स एवं गाइड के तत्वाधान में पन्ना नगर स्थित सीनियर बेसिक स्कूल क्रमांक ०१ में एक दिवसीय कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गत दिवस २६ जुलाई को आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में शासकीय प्राथमिक विद्यालयों के ५४ कब बुलबुल छात्र-छात्राओं के साथ ही कब मास्टर, पालक लीडर शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कब बुलबुल एकत्रीकरण के बाद उनका आगमन, कार्नर पर बसावट, निरीक्षण एवं उनका परिचय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर सूर्यभूषण मिश्रा द्वारा किया गया। परिचय उपरांत नियम प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, सलामी, जंगल गीत एवं लोक नृत्य जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए। मध्याहन अवकाश के बाद पेटिंग, ड्राईंग, हस्तकला, सामूहिक गीत, योग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक प्रदर्शन कब बुलबुल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने किया।
साथ ही साथ आयोजित विभिन्न खेलों में उन्होंने उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई। शिविर के अंत ेंप्रतिभागी कब बुलबुल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। शिविर के दौरान बच्चों को स्वच्छता के संबध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजित कार्यक्रम ेमें भारत स्काउट, गाइड पन्ना संघ जिलाध्यक्ष डॉ. कैलाश मोदी, नोडल अधिकारी महेश जैन, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा जिनके कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण एक दिवसीय कब बुलबुल कार्यक्रम सफल रूप से आयोजित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में मनोज कुमार शर्मा जिला योग प्रभारी एवं शिविर संचालक, अंजुलि श्रीवास्तव पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी, शिवकुमार मिश्रा, शरद श्रीवास्तव, संतोष ओमरे, अजय राय, रंजीत कुशवाहा, श्रीमती मुकुल मिश्रा, श्रीमती चेतना गर्ग, श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती मंजूषा शर्मा, श्रीमती रश्मि गुप्ता, देव प्रकाश विश्वकर्मा एवं धीरेंद्र पटेल जिला काउंसलर स्काउटस एवं गाइड्स, जीतेन्द्र रैकवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Created On :   28 July 2023 12:17 PM IST