Panna News: मानेसर से 19 वर्षीय युवती हुई दस्तयाब

मानेसर से 19 वर्षीय युवती हुई दस्तयाब
  • मानेसर से 19 वर्षीय युवती हुई दस्तयाब
  • ककरहटी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

Panna News: ग्राम अमचुई की 19 वर्षीय युवती जो पन्ना कालेज पढऩे गई थी और घर वापस नहीं लौटी थी को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने 07 सितम्बर को ककरहटी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता देखते हुए डीआईजी छतरपुर एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू के निर्देश पर चौकी प्रभारी आरक्षक प्रजापति ने प्रधान आरक्षक हरिराम वर्मा व आरक्षक रोहित सिंह को तलाश के लिए मानेसर गुड़ गांव भेजा। पुलिस टीम ने 17 सितम्बर को युवती को दस्तयाब कर विधि अनुसार कार्रवाई पूर्ण करते हुए उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Created On :   20 Sept 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story