- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निमंत्रण करने जा रहे युवक का रास्ता...
Panna News: निमंत्रण करने जा रहे युवक का रास्ता रोककर की मारपीट

- अजयगढ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बरियापुर कुर्मियान में
- निमंत्रण करने जा रहे युवक का रास्ता रोककर की मारपीट
Panna News: अजयगढ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बरियापुर कुर्मियान में निमंत्रण करने जा रहे एक ३९ वर्षीय युवक का रास्ता रोककर तीन आरेापियों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी रामलखन पटेल पिता रामबहादुर पटेल निवासी गडरपुर ने घटना को लेकर पुलिस को बताया कि दिनांक ०६ फरवरी को ग्राम बरियापुर कुर्मियान के छुटटन पटेल की पुत्री की शादी का निमंतत्रण करने बरियापुर जा रहा था। रात्रि में करीब ११:३० बजे जैसे ही बरियारपुर कुर्मियान में बृजकिशोर पटेल के घर के सामने पहुंचा जहां पर मिले पुष्पेद्र पटेल, रामनरेश पटेल दोनों निवासी बरियापुर एवं फूला पटेल निवासी बीहर सरवरिया मिले और रास्ता रोककर गालियां देने लगे मना किया तो फूला पटेल ने डण्डे से मारपीट करने लगा जिससे खून निकल आया।
पुष्पेन्द्र पटेल ने भी लाठी मारी जिससे वह जमीन में गिर गया। फिर फूला पटेल व पुष्पेन्द्र पटेल लाठी से तथा रामनरेश पटेल लात-घूसों से मारपीट करने लगे चिल्लाने पर मौके पहुंचे बृजकिशोर पटेल तथा मेरे भाई लवकुश पटेल ने आकर बताया तब तीनों लोग भागने लगे और भागते-भागते कहा कि हम लोगों से बहस की जान से खत्म कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा १२६(२), २९६, ११५(२), ११८(१), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मारपीट में घायल को अजयगढ अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया
Created On :   9 Feb 2025 12:44 PM IST