Panna News: सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला युवक

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला युवक
थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना सङक मार्ग चौपरा के समीप एक युवक बेहोशी की हालत में पडा मिला। युवक की पहचान गुलाब सिंह पिता हलकाई 24 वर्ष निवासी चौपरा के रूप में हुई है। युवक को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में भर्ती कराया गया।

Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना सङक मार्ग चौपरा के समीप एक युवक बेहोशी की हालत में पडा मिला। युवक की पहचान गुलाब सिंह पिता हलकाई 24 वर्ष निवासी चौपरा के रूप में हुई है। युवक को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में भर्ती कराया गया। उसके पैण्ट के जेब से आधार कार्ड पुलिस को प्राप्त हुआ जिसके आधार पर उक्त युवक की पहचान की गई। युवक के संबध में जानकारी उसके परिजनों को दी गई। बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने प्राथमिक उपचार पश्चात स्थिति में सुधार न होने पर उसे कटनी के लिए रेफर कर दिया।

Created On :   28 Nov 2025 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story